एक पेड़ मां के नाम हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारा सम्मान: ज्योति बाबा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । भारतीय संस्कृत में मां सदैव पूजनीय रही है मां की महिमा को अलग-अलग धर्म में विभिन्न तरीकों से वर्णित किया गया है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों देशवासियों से आवाहन किया है कि आईए मां के नाम एक पेड़ लगाइए इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुधारना और धरती मां को हरियाली से सजाना है उपरोक्त बात नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व शिव धाम समाज कल्याण महिला आश्रम देवरी घाट के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मातृ दिवस के परिप्रेक्ष्य में आओ मां के नाम एक पेड़ लगाए कार्यक्रम के बाद अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एवं एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं, श्री ज्योति बाबा ने कहा कि धरती मां का श्रृंगार हरियाली में निहित है हमारी धरती को मां के रूप में माना गया है और माटी को भी मां का दर्जा दिया गया है धरती की उर्वरा मौसम को खुशनुमा स्वच्छ पर्यावरण प्रदूषण रहित हवा जल स्रोत को बढ़ावा और जल जमीन जंगल और जीवन के जतन की जिम्मेदारी हम सब की सहभागिता से पूरी होगी। ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और धरती को फिर से बेहतर बनाने के लिए हमें एक पेड़ मां के नाम अभियान में हिस्सेदारी करते हुए पौधे लगाना होगा। धरती की हरियाली से नशा मुक्त भारत अभियान को विशेष सफलता मिलेगी,सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष रंजन मिश्रा सनातनी ने कहा कि आओ हम सब मिलकर इस पहल में भाग ले और धरती मां को हरियाली का श्रृंगार पहनाए । एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएं इससे न केवल धरती हरी भरी होगी बल्कि हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। शिव धाम समाज कल्याण महिला आश्रम देवरी घाट विमल माधव व सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ने संयुक्त रूप से कहा कि परिवार के हर सदस्य को एक पौधारोपण करने की आवश्यकता है उनकी देखभाल छोटे बच्चों की तरह करनी चाहिए,इसीलिए हमने अपने आश्रम देवरी घाट में ऊसर बंजर जगह पर वृक्षारोपण कर देखभाल भी कर रही हूं इसीलिए जहां मौका मिले वहीं पेड़ जरूर लगाए। सुपर वुमन फाउंडेशन की दीपांजलि शुक्ला ने कहा कि पेड़ की जड़े मिट्टी को पड़कर रखती हैं जिससे मिट्टी का कटाव रोकने के साथ उपजाऊ भी बनती हैं, पेड़ पशु व पक्षियों के लिए घर और भोजन प्रदान करते हैं।
|