सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों की हुई मासिक समीक्षा बैठक
कानपुर नगर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज नवीन सभागार, सरसैया घाट में सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डी रैंक आने वाले मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण निपुण परीक्षा आकलन की समीक्षा की गई, आगामी 31 में 2025 तक दोनों योजनाओं को ए ग्रेड में लाने के निर्देश दिए गए। सी वाले प्रोजेक्ट के अंतर्गत सहकारी दुग्ध समितियां के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी सुनील कुमार के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। वहीं, फैमिली आईडी के आवेदन में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को प्रतिदिन 1500 फैमिली आईडी में आवेदन करने के निर्देश दिए। बी ग्रेड प्रोजेक्ट वाले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत समीक्षा करते हुए नवंबर 2023 से मई 2025 तक नेट मीटरिंग नहीं कर रहे संस्थाओं और प्लांट के संचालन न होने से विद्यालय को होने वाली हानि, अब तक हुई सोलर एनर्जी का लॉसेस और इन सब का जिम्मेदार कौन है, के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति का गठन किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता हाइडल चौबेपुर सदस्य के तौर पर शामिल है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बी ग्रेड वाले जल जीवन मिशन हर घर जल योजना, राज्य योजना व नई सड़कों का निर्माण योजनाओं को ए ग्रेड में लाने के निर्देश दिए गए।
|