विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्क्ट्रेट कार्यालय नवगृह वाटिका में किया पौधारोपण।
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर कलेक्टेªट कार्यालय नवगृह वाटिका में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पौधारोपण किया। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण करते हुये जनपद वासियों से पौधारोपण करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर अच्छा वातावरण तैयार करने में सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत घर की छत एवं बाहर पशु पक्षियों के लिए पानी अवश्य भरकर रखें और साथ ही साथ खाली जगह पर पौधारोपण करें, जिससे आने वाली पीढियों को अच्छा वातावरण प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें शुद्व आक्सीजन प्राप्त होती है जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। अतः सभी का दायित्व है कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाये और अपने जनपद को हरा भरा बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें।
इस दौरान नगर मजिस्टेªट, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।