यूएसवी ने शुरू किया यूनाइटेड फॉर बीपी कंट्रोल अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन, जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है, आज भारत में 31.5 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित कर रहा है। कम जागरूकता, इलाज में लापरवाही और मरीजों को सही जानकारी की कमी के चलते यह समस्या देश के लिए एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बन चुकी है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए, यूएसवी ने ‘यूनाइटेड फॉर बीपी कंट्रोल’ अभियान की शुरुआत की है, जो वल्र्ड हाइपरटेंशन लीग और इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन के सहयोग से चलाया जा रहा है। प्रशांत तिवारी, प्रबंध निदेशक, यूएसवी ने कहा यूनाइटेड फॉर बीपी कंट्रोल’ के ज़रिए यूएसवी भारत में हाई ब्लड प्रेशर की लगातार बढ़ती समस्या से निपटने और इसके निरंतर प्रबंधन को संभव बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। यह पहल मरीजों की बेहतर देखभाल और लोगों को सेहतमंद और लंबा जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने के हमारे संकल्प को दर्शाती है।यूनाइटेड फॉर बीपी कंट्रोल अभियान तीन प्रमुख आधारों पर केंद्रित हैः जागरूकताः हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी सही जानकारी को विशेषज्ञों की मदद से प्रिंट, टीवी, डिजिटल और सोशल मीडिया जैसे माध्यमों से आम जनता तक पहुँचाना। जांचः देशभर में 25,000 से अधिक बीपी और ईसीजी जांच शिविर लगाकर हृदय संबंधी जोखिम का आकलन करना। इसका लक्ष्य 2.5 लाख से अधिक लोगों तक पहुँचना है। प्रबंधनः 1,500 से अधिक डॉक्टरों और 200 से अधिक मरीजों की सलाह से तैयार की गई खास मरीज शिक्षा स्ट्रिप्स का उपयोग। ये स्ट्रिप्स लोगों को तीन ज़रूरी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं संतुलित आहार, रोज़ाना शारीरिक गतिविधि और समय पर दवा लेना।
|