अस्थि रोग विभाग में क्लब फुट डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
U- विकार से ग्रस्ति बच्चे का माता पिता तुंरत करवाये इलाज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जन्मजात टेढ़े पैरो का उपचार जन्म के बाद अगर तुंरत इलाज शुरू कर दिया जाये तो टेढ़ेपन की विकृति से छुटकारा मिल सकता है। इसी उद्देश्य के चलते क्योर इंडिया फाउण्डेशन एवं अस्थि रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अस्थि रोग विभाग के कक्ष 36 में क्लब फुट डे कार्यक्रम का आयोजन अस्थि रोग विभागध्यक्ष प्रो. डॉ संजय कुमार के द्वारा किया गया।
अस्थि रोग विभागध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने उपस्थित महिलाओ को जागरूक करते हुए बताया कि 3 जून से 10 जून, 2025 तक चलने वाले यह कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत क्योर इंडिया फाउण्डेशन द्वारा देश के विभिन्न अस्पतालो एवं चिकित्सा शिक्षण संस्थानो में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश भर में क्लब फुट विकार से ग्रस्ति पैदा हुए नवजात बच्चो के माता पिता को इस विकार से अगवत कराना है ताकि वह समय रहते ही बच्चे का इलाज शुरू करवा दे , जिससे वह विकार रहित हो सके। डॉ संजय कुमार ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज इस विकार से ग्रस्ति बच्चो के उपचार करने में हमेशा से तत्पर रहा है तथा सभी बच्चो का उपचार सोमवार से शुक्रवार क्लब फुट क्लीनिक कक्ष सं. 36 में निःशुल्क किया जाता है। उनके द्वारा अब तक 5 हजार से ज्यादा क्लब फुट विकार से ग्रस्ति बच्चो का पूर्ण उपचार किया जा चुका है और कई बच्चो का इलाज किया जा रहा है। बच्चो के इलाज के लिए जो भी दवाएं है उन्हे कालेज प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला व एसआईसी डॉ आर.के.सिंह द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। डॉ संजय कुमार ने उपस्थित बच्चो की माताओ को जागरूक करते हुए कहा कि विकार से ग्रस्ति पैदा हुए बच्चों का पूर्ण रूप से ठीक होने तक उपचार करवाये और कोशिश करे कि जितनी जल्दी हो सके शीध्र ही इलाज शुरू करवा दे ताकि बच्चा विकार मुक्त हो सके। क्लब फुट डे जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रो. डॉ फहीम अंसारी, डॉ रवि गर्ग, कार्डिनेटर बिना कुशवाहा समेत समस्त अस्थि रोग विभाग के जेआर मौजूद रहे।