हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस परिवार ने बांटा शरबत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।आज ज्येष्ठ माह की दोपहरिया परेशान करने लगी है तापमान बढ़ते क्रम में है। गर्म हवाएं शरीर को झुलसा रही हैं इसी क्रम में आज हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल व बावन अवतार टाइम्स हिंदी समाचार पत्र परिवार ने गंगा दशहरा पर्व पर शरबत वितरण किया मुख्य अतिथि रहे दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला व उप निरीक्षक अंजनी चौधरी के द्वारा शरबत वितरण हुआ उन्होंने ने कहा गंगा दशहरा पर्व पर जल ही जीवन है जल से बड़ा दान कुछ भी नहीं है जो यह संस्थान ने जो कार्य किया है यह बहुत ही पुण्य का कार्य है मैं हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस व बावन अवतार टाइम्स के परिवार के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद है हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं मेरी जहां आवश्यकता हो मैं संस्था के लिए हर समय खड़ा हुआ हूं। इस मौके पर मुन्ना लाल यादव,धर्मराज,सूरज यादव, मोहित यादव रहे।
|