भाजपा कार्यालय पर जिलास्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
*11 वर्षों से मोदी सरकार सैकड़ो जन कल्याणकारी योजना चला रही : जिलाध्यक्ष
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यशाला संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष भदोरिया द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंत्योदय को समर्पित एवं समग्र विकास को संकल्पित केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर आयोजित "जिलास्तरीय कार्यशाला"में मुख्य अतिथि के रुप में जिला प्रभारी इंद्र पाल पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनके द्वारा कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 11 वर्ष के कार्यों को जन जन तक पहुंचना है । मोदी ने इन 11 वर्षों में विश्व में भारत के एक विकास का माडल पेश किया है हमने सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाये चलाई है । हमने इन 11 वर्षों की सरकार को गरीब कल्याण को समर्पित कर दिया है । गरीबों को पक्के मकान देने का काम किया , शौचालय बाटे है , आयुष्मान कार्ड देकर गरीब को जीने का अधिकार दिया है। हमारी सरकार जन कल्याण को समर्पित सरकार है ।
वही जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि इन 11 वर्षों में देश विकास की ओर बढ़ा है और आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है । हमने धारा 370 हटाने का काम किया पिछली सरकारे जो 70 वर्षों में विकास के कार्य नहीं कर पाई वह विकास हमने पिछले 11 वर्षों में करके दिखाया है । केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष 9 जून को पूर्ण हो रहे है । इन 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने सैकड़ो जन कल्याणकारी योजना चलाने का काम किया है मोदी सरकार लगातार गरीब को विकास को मुख्य धारा से जोड़कर गरीब को समृद्ध करने का काम कर रही है अगर गरीब समृद्ध होगा तो ही देश विकसित भारत बनेगा । केंद्र सरकार की 11 वर्षों के कार्यों को हम सभी को जन जन तक पहुंचाना है । इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री देवेन्द्र देव गुप्ता, जिला महामंत्री हरिवक्स सिंह ,राम वीर कठेरिया ,जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, श्याम राजपूत, मुनीस मिश्रा ,शैलेन्द्र द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा, जिला सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु सक्सेना ,योगेंद्र भदौरिया सम्मानित जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल संयोजक,सहसंयोजक एवं शक्ति केंद्र संयोजक उपस्थित रहे।