नाबालिक दो पुत्रियोंकी जगह बेच रहा नाना जगह को लेकर हो रहा है विबाद।
*पुत्रियों के ताऊ सुंदरलाल का कहना है की बच्चियां दोनों बालिक व शादी हो जाए तब इनका हिसा चाहें यहां रहें या बेच दें
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसन नगर भगतनिया जगह जमीन का विवाद को लेकर सुंदरलाल पुत्र स्वर्गीय इंदरजीत ने दी तहरीर हरचरण जो ग्राम पंचायत मानपुर हठुआ के नाम जो रहने वाले हैं हसन नगर भगतनिया के सुंदरलाल के भाई रामकुमार पुत्र इंद्रजीत जिनकी दो नाबालिक पुत्री पत्नी विमला देवी रामकुमार की मृत्यु हो गई पत्नी विमला देवी ने दूसरी शादी करली ग्राम मानपुर हठुआ थाना गजरौला जिला पीलीभीत में नाबालिक दोनों बच्चियों की जगह जमीन ग्राम पंचायत हसन नगर भगतनिया में है उन बच्चियों के नाना हरचरन पुत्र गोकिल प्रसाद निवासी मानपुर हठुआ जबरन जगह को बेच रहे हैं इनके खिलाफ एक प्रार्थना पत्र भी दिया है थाना न्यूरिया की चौकी धनकुनी में बच्चियों के ताऊ सुंदरलाल का कहना है कि जब तक बच्चियां बालिक नही होती है तब तक कोई जगह जमीन नही बेची जाए बच्चियां बालिक हो जाए शादी सुदा हो जाए तब वह जगह जमीन बेचें तब तक यहां रहें यही शब्द चाचा फूफा बुआ सब लोगों के है