सपा लगवाएगी अहिल्याबाई होल्कर कि सोने की प्रतिमा : अखिलेश यादव
*पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर , बेचारा ठेकेदार क्या करें उसको ऊपर से नीचे तक चढ़वा चढ़ना पड़ता ।
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : सपा सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अचानक अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे। यहां पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव ने अपने करीबी नेताओं से मुलाकात कर जिले का हाल जाना। पत्रकारों से बात करते हुये उन्होने भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा की इस सरकार में भृष्टाचार चर्म पर है। उन्होने जिला पंचायत के घटिया काम कराने को ठेकेदार की मजबूरी बताया। अखिलेश ने कहा की ठेकेदार को ऊपर से नीचे तक नेताओं और अफसरों को समझना पड़ता है, ऐसे में वह कहां तक क्वालिटी मेंटेन करे। सदर के पाल चौराहे पर अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाये जाने पर अखिलेश यादव ने प्रसन्नता जतायी, साथ ही यह ऐलान भी किया की सपा की सरकार में वहां सोने की प्रतिमा लगवायी जाएगी। अखिलेश यादव आज पूर्व राज्यसभा सांसद छोटे सिंह यादव के निधन पर उनके गांव फर्रुखाबाद गये थे। वहां से वापस लखनऊ जाते वक्त वह कन्नौज के पार्टी कार्यालय में थोड़ी देर के लिये रुके। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले का हाल जाना। पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सपा सुप्रीमों पत्रकारों से मुख़ातिब हुये। पाल चौराहे पर लग रही रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को लेकर उन्होने प्रशंसा जतायी और कहा हमारी सरकार आने पर हम रानी अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगवाएंगे। उन्होने कहा सिर्फ उनकी नही जिनसे कन्नौज का इतिहास है सम्राट हर्षवर्धन उनकी भी सोने की प्रतिमा लगवाएंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा पूरे प्रदेश में भृष्टचार चरम पर है, कन्नौज में जिला पंचायत के हर काम में भृष्टाचार हो रहा है। बेचारा ठेकेदार क्या करे उसे तो हर जगह चढ़ावा चढ़ाना है, काम क्वालिटी फिर कहां रहेगी। जरियापुर में सड़क खोद नाला निर्माण पर भी अखिलेश यादव बोले, कहा नाला बना रहे अच्छी बात है, लेकिन बाद में सड़क उससे अच्छी बना दें। 11 साल बेमिसाल पर कटाक्ष करते हुये कहा सड़क, डिवाइडर समाजवादियों ने बनाई, खम्भा लगाकर इन्होने कह दिया हमने बनाई है, ये इनकी उपलब्धि है 11 साल की। आगे अखिलेश यादव ने कहा कन्नौज में तो इन्होने सपा के सारे काम रोकने की उपलब्धि बनाई है। 11 साल मोदी सरकार और 8 साल यूपी की सरकार दोनों की यही उपलब्धि की सपा के सारे काम रोक दो। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत घर घर जाने पर कहा जो कार्यक्रम चलाया, उसमें लगता है घर घर जाकर भाजपा चूक की माफ़ी मांग रही है। आगे कहा भाजपा को मौका मिले जातियों को लड़ाने का तो उसमें भी भाजपा के लोग सबसे आगे आ जाते है। विमान हादसे पर कहा हादसा दर्दनाक, मृतकों के साथ पार्टी की संवेदना है। ये भी कहा हादसे के बाद लोग डरे हुये हैं पर विमान के सफर करने से कतरा रहे हैं। हादसे की उच्चस्तरीय जांच की बात भी अखिलेश यादव ने कही।।इस दौरान जिलाध्यक्ष कलीम खान, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,अनिल पाल,प्रवल प्रताप सिंह,संतोष यादव, यश कुमार दोहरे, श्याम सिंह यादव, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।