विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का संयुक्त चिकित्सालय में हुआ आयोजन
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: संयुक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक न्यूज़ पेपर के सौजन्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ! रक्तदान शिविर के दौरान 30 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया एवं 15 रक्तदाताओं ने शिविर में रक्तदान किया, 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त चिकित्सालय कन्नौज में योजित हुआ।इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक शाक्ति बशु एवं ब्लड बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपश्थित रहे ! रक्तदान के समय अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। रक्तदान शपथ ग्रहण करके रक्तदाताओं को जागरूक भी किया गया ! कार्यक्रम के दौरान सम्मानित रक्तदाता विवेक लिगल डिपार्टमेंट (न्यायालय) कार्यरत हैं उनके द्वारा रक्तदान करने का गौरव प्राप्त किया है आज उन्हें इस अवसर पर आदरणीय चिकित्सा अधीक्षक द्वारा शिविर में आये हुए सम्मानित रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम समापन पर पोस्टर प्रतियोगता में भाग लेने के लिए इंटर्न लोगो को प्रेरित किया गया ।