विश्व रक्तदान दिवस पर बृहद रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विश्व रक्तदाता दिवस यानी 14 जून को ब्लड ग्रुप के खोजकर्ता कार्ल लैडस्टैनर के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जून से 13 जुलाई ,2025 तक एक माह रक्तदान दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर जी.एस.वी.एम मेडिकल कालेज कानपुर द्वारा कई स्वैच्छिक रक्तदान शिविरो को आयोजन किया गया। जिसमें एन.टी.पी.सी औरया दिबियापरु , एसबीआई,ब्रांच कानपुर, एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया चकेरी तथा रक्तकेन्द्र मेडिकल कालेज कानपुर में शिविर में भाग लिया गया।
विश्व रक्तदान के अवसर पर सभी शिविरो में रक्तदानियों का विशेष उत्साह देखने को मिला। प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने समस्त रक्तदानियों के उत्साह एवं इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। इसी क्रम में ब्लड बैंक की नोडल अधिकारी डॉ लुबना खान ने बताया कि रक्तदान शिविर के अतिरिक्त ब्लड ग्रुप शिविर , रक्तदान प्रतिज्ञा एवं रक्तदाताओ का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। साथ ही 21 जून 2025 को रक्तदान करने वाली संस्थाओ का सम्मान भी किया जायेगा साथ ही सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ को भी सम्मानित किया जायेगा। वहीं डॉ नम्रता निगम सह आचाार्य ट्रान्सफ्यूजन मेडिसन विभाग ने बताया कि इस वर्ष का स्लोगन “गिव ब्लड गिव होपः टूगेदर वी सेव लाइव” है। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ रिचा गिरी , प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.वर्मा , सीएमएस डॉ नीलेश चन्द्र त्रिपाठी, पैथालॉजी विभागध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ नीलिमा सचान ट्रान्सफ्यूजन मेडिसन विभाग, संतोष नारायण शुक्ला चिकित्साधिकारी रक्तकोष ,डॉ मनीष यादव वरि. चिकित्सा अधिकारी सेंट्रल स्टोर के द्वारा जन मानस से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गई।