सपा प्रमुख अखिलेश के निर्देश पर गिहार बस्ती पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल
-मामला कन्नौज जिले के तिर्वा नगर के मोहल्ला बौद्ध नगर (गिहार बस्ती) का
-पीड़ित परिवार को सपा के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख का चेक
-भयभीत परिवार बोला,हमने बच्चा खो दिया अब मौत के बाद नहीं चाहते कोई कार्यवाही
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।गिहार समाज के एक बच्चे की कथित पुलिस पिटाई से हुई मौत के मामले में परिजनों द्वारा कही गई बात के मामले में शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मिला।परिजनों से वार्ता करने के बाद जहां सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया, वहीं परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये की चेक भी सौंपी।सपा नेताओं का कहना था कि पीड़ित परिवार बर्बरता से इतना सहमा हुआ है कि,कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं।सपा नेताओं का कहना था कि, वर्तमान सरकार में यह हाल है कि पिटो और बोलो भी मत।बताते चलें कि जिले के तिर्वा नगर की गिहार बस्ती (बौद्ध नगर) में बीती 16 जून को एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने उसकी मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया था।गिहार समाज के लोगों और पीड़ित परिवार आनंद गिहार और उनकी पत्नी का आरोप था कि बीती 11 जून को किसी मामले में पुलिस ने गिहार बस्ती में दबिश दी थी,और बस्ती में रहने वाले लोगों की पिटाई की थी।गिहार समाज के लोगों और पीड़ित परिवार का आरोप था कि,इस दौरान बौद्ध नगर के रहने वाले एक 15 वर्षीय बच्चा कुनाल पुत्र आनंद गिहार चोटिल होने के अलावा रात्रि के समय घटी घटना में सहम गया था।परिजनों द्वारा कुनाल का उपचार भी कराया गया था।बीती 16 जून को सुबह कुनाल की मौत हो गई थी।जिसके बाद परिजनों ने समाज के लोगों के साथ बच्चे को तिर्वा कन्नौज मार्ग पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के निकट कब्रिस्तान में दफन कर दिया था।मामला मीडिया के संज्ञान में आया और पता लगाया गया कि वास्तविक घटना क्या है तो पता चला कि,उपरोक्त मामले में पीड़ित परिवार के अलावा समाज के लोगो का कहना था कि (कथित आरोप) पुलिस की दबिश के दौरान बच्चे की पिटाई और भय के कारण सहम जाने के कारण मौत हुई है।समाज के लोगों का यह भी आरोप था कि, समाज के लोग अक्सर पुलिस की होने वाली छापेमारी और दबिश के अलावा मारपीट से भयभीत हैं।आवाज उठाने पर उनको केबल पीटा जाता है, जिसे कारण कई समाज के लोग तो यहां आने से भी कतराते हैं।शुक्रवार को घटना को लेकर पीड़ित परिवार का पुरसाहाल लेने पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल से पीड़ित परिजनों और समाज के लोगों का उपरोक्त बच्चे की मौत पर कहना था कि वह शांति से रहना चाहते हैं,बच्चे की मौत पर कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।इस पर सपा नेताओं का मीडिया से कहना था कि, समाज के लोग और पीड़ित परिवार भय के कारण कुछ नहीं करना चाहता है।सपा नेताओं ने उपरोक्त मामले पर वर्तमान सरकार पर भी करारा प्रहार किया।उनका कहना था कि, वर्तमान सरकार में लोगों में इस कदर भय व्याप्त है कि पिटो भी और बोलो भी मत।पीड़ित परिवार से सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मिलने के बाद कहा कि, पूरी पार्टी उनके साथ हैं अगर कोई कार्यवाही चाहेंगे तो हम सभी उनकी मदद को पूरी तरह तैयार हैं।उनके साथ आगे आने पर न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी।इस दौरान प्रति फंड से सपाई प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए का चेक भी सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष कलीम खान के अलावा पूर्व सदर विधायक कल्यान सिंह दोहरे, अरविंद यादव,ताहिर हुसैन सिद्दीकी,जय कुमार तिवारी उर्फ बउअन,हबीब हसन,अनिल पाल,पी पी बघेल,कुक्कू चौहान,अंशू पाल, शानू सिद्दीकी,अंगूरी दहाड़िया, शेखर गिहार,अवनीश पटेल, मेराज खान,जय किशन गिहार,संजय गिहार, प्रदीप यादव,शकील अहमद, आजम खान,राजू खान समेत अन्य नेता मौजूद रहे।