गुरु पूजा महोत्सव पर डाला प्रकाश,हर मोड़ पर गुरु का जीवन में होना अति आवश्यक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में श्री हंस मंदिर श्याम नगर बाईपास पर गुरू पूजा महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया सदगुरुदेव सतपाल महाराज की शिष्या गड़ साध्वी सुविद्या बाई , साध्वी प्रज्ञा बाई , साध्वी दुर्गा बाई , साध्वी नीलम बाई ने अपने सत्संग विचार रखें अंत में श्री हंस मंदिर प्रभारी साध्वी चंदन बाई ने गुरु पूजा महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु पूजा का पावन पर्व एक भक्त के जीवन में बड़ा ही महत्व रखता है गुरु शब्द का अर्थ गू माने अंधकार और रू माने प्रकाश जो अंधकार से प्रकाश में ला देता है उसी को हम सद्गुरु कहते हैं हर मोड़ पर गुरु का जीवन में होना अति आवश्यक है परंतु आत्मा का ज्ञान तो सदगुरु महाराज ही देते हैं यदि हम भौतिक विद्या सीखना चाहते हैं तो उसमें अध्यापक की आवश्यकता होती है अगर हम अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो अंग्रेजी अध्यापक की आवश्यकता होती है नेपाली भाषा सीखनी हो तो नेपाली अध्यापक के पास जाना होता है ऐसी यदि हमें अध्यात्म ज्ञान की विद्या प्राप्त करना है तो हमें अध्यात्म ज्ञान के जानकार के पास जाना होगा जिन्हें हम आध्यात्मिक गुरु या सतगुरु कहते हैं अंत में सर्वे भवन्तु सुखिन: की मंगलमय प्रार्थना से कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर शैलेंद्र पाल , गिरधारी लाल गुप्ता, शैलेंद्र सेंगर , शिवशंकर गुप्ता, कुंअर पाल,देवेंद्र उत्तम , अमित यादव,संदीप गुप्ता, यतेन्द्र यादव, राजेंद्र वर्मा, माया दीक्षित, मिथिलेश सोनी,संजना वर्मा,गोलू पाल, आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
|