बुढ़वा मंगल पर सजा राम दरबार बॅटा भण्डारा प्रसाद |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बुढ़वा मंगल के अवसर पर कालपी रोड स्थित चार खंबा चौराहे पर सत्यम बैटरी के बैनर तले सुंदरकांड एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की आयोजन भाजपा नेता सत्यम गुप्ता ने बताया कि वह बीते 11 वर्षों से लगातार बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे l और बाबा की कृपा रही तो यहां सिलसिला निरंतर जारी रहेगा l उन्होंने बताया कि इस बार सुंदरकांड के साथ साथ झांकी का भी आयोजन किया गया है l कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों को देखकर यहां पर उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन भी किया l देर शाम तक चला भंडारे में भक्तों के साथ साथ हजारों राहगीरों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया l इस मौके पर गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया l इसके उपरांत सत्यम गुप्ता,, अजय गुप्ता,, कमलेश गुप्ता ने उन्हें पगड़ी एवं पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया l इस दौरान विधायक मैथानी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केक काटकर उन्हें बधाई भी दी गई l और आगे कहां की बाबा इसी तरह से हमसे काम लेता रहे और हम लोगों की सेवा कर सके l
|