बारिश भी नहीं थाम सकी बुढ़वा मंगल पर विभिन्न मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था
U-प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बुढ़वा मंगल के अवसर पर मंगलवार को कानपुर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पनकी हनुमान मंदिर, सोठे वाले बाबा मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और हर्ष नगर बाला जी मंदिर सहित विभिन्न हनुमान धामों में श्रद्धालु सुबह मंगला आरती से ही पहुंचने लगे। आरती के बाद मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना में जुट गए।
सबसे ज्यादा भीड़ पनकी मंदिर में देखने को मिली, जहां सुबह से अब तक लगभग 50 हजार श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन कर चुके हैं। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगीं रही। बारिश के बावजूद आस्था का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा। भक्त छाता और बरसाती लेकर भी दर्शन के लिए लाइन में डटे रहे। मंदिर प्रशासन और पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखे रही ताकि भीड़ में अव्यवस्था न हो।सोठे वाले बाबा मंदिर और दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां भक्तों ने हनुमान चालीसा और भजन-कीर्तन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हर्ष नगर स्थित बाला जी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था और दिन चढ़ने के साथ भीड़ और बढ़ती चली गई। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए हनुमान जी से सुख-समृद्धि और मंगलकामना की। महिलाओं ने प्रसाद चढ़ाया तो बच्चों और बुजुर्गों ने भी पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति रस में डूबकर दर्शन किए। जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। दुकानों पर पूजन सामग्री और प्रसाद की खरीदारी को लेकर भी रौनक रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। पनकी मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती रही। अधिकारियों ने बताया कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।