गुरुमुखि वीआवनि आइिया,गुरूनानक देव,माता शुलखनी के विवाह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | गुरूनानक देव, माता शुलखनी के विवाह पूरब को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन बाबा श्री चन्द्र गुरुद्वारे से श्री गुरूग्रन्थ साहब जी की क्षत्र छाया मे पंचप्यारों की अगवाई मे कानपुर के विभिन्न गुरुद्वारो के स्त्री सतसंग की जथे बन्धियों द्वारा गुरू जी की वाणी शबद कीर्तन करते हुए नटराज टाकीज, दुर्गा मंदिर गोविन्द नगर बजार, चावला मार्केट, धर्मकाटा बिल्डिंग मार्केट, जूही डीपो होते हुए, बारादेवी स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी मे सम्पन्न हुआ। नगर कीर्तन मे आगे दसमेव शस्त्रतरदल के यूवाओं द्वारा गतका प्रदर्शन के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये बैन्ड बाजो व लाईट की शोभा वाहे गुरु सतनाम का जाप करते हुए संगत नगर कीर्तन मे शामिल हुई।जगह-जगह पर संगत द्वारा पुष्प वर्षा, मिष्ठान, जल शर्बत, चाय के स्टाल पर भारी संख्या मे भीड़ जुटी। रस्ते भर गुरू की वाणी के शबद कीर्तन व श्री गुरुग्रन्थ साहब के कीर्तन होते रहे। गुरुद्वारा बाबा नामदेव मे पहुँचने पर गुरूग्रन्थ साहब जी का पुष्प वर्षा व पंचप्यारों की अगवाई मे गुरुद्वारा साहिब मे स्थापना करवाई गई। आयी हुई संगत को खीर, मालपुए, पकोड़े, चावल राजमा, आईस-क्रीम के लंगर वितरित किये गये।विशेष मंच पर बाबा चन्द्र के स्त्री सतसंग की 13 बहने, 13 सेवादार, 13 पदाधिकारी, दसमेव शस्त्रतरदल के सभी सदस्यो को सम्मान देकर भेट स्वरूप उपहार दिये गये।
|