पुलिस ने किया अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के रहते अपराधियों का बचना नामुमकिन दबोचा गया अवैध शराब कारोबारी.डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में सजेती पुलिस ने किया अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार.पकड़ा गया अभियुक्त 54 वर्षीय रंजीत है.अभियुक्त रंजीत के पास से 87 अदद अवैध देसी शराब के पाउच बरामद.अभियुक्त रंजीत को धारा 60 आबकारी अधिनियम की अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. थानाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में राधाकांत शुक्ला, विनीत कुमार गौतम, अंशुल कुमार, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार व कांस्टेबल सोनू चाहर ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया |
|