जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के कार्यो की समीक्षा बैठक
U-छूटे हुए लाभार्थियों के खाते बैंक से लिंक कराने हेतु विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वालेडी तथा सी श्रेणी लाने वाले के विभागों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डी श्रेणी में शामिल विभाग: जिला पंचायतीराज विभाग (डीपीआरओ) उपायुक्त उद्योग समाज कल्याण विभाग सी श्रेणी में शामिल विभाग: ग्राम विकास विभाग बेसिक शिक्षा विभाग लोक निर्माण विभाग उपायुक्त उद्योग जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 25 जुलाई तक विभागीय रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध एडवर्स एंट्री की कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह को पारिवारिक लाभ योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी नेबेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि"निपुण भारत अभियान" के तहत कार्यों में गति लाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को कड़े निर्देते देते हुए कहा कि अपने कार्यों में निष्ठा पूर्वक सुधार लाकर जिले की रैंकिंग में सुधार करे।उन्होंने ने डीसी एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) में छूटे हुए लाभार्थियों के खाते बैंक से लिंक कराने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।साथ ही, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि बैंक लिंकेज कार्य में लापरवाही पाई गई तो उत्तरदायित्व तय कर कार्रवाई की जाएगी। बैंक लिंकेज कार्य हेतु साप्ताहिक मेलों का आयोजन कर छूटे लाभार्थियों के खाते लिंक कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में नई सड़कों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।