30 बेड़ो से सुजाज्जित स्किन वार्ड का होगा निर्माण
U- दो ओटी और 3 नई ओपीडी होगी चालू, 6 माह में बन कर तैयार होगा स्किन वार्ड
U- इसी वर्ष 3 स्किन पीजी सीट को बढ़ाने का होगा काम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबंध हैलट अस्पताल में अब स्किन मरीज के लिए राहत भरी खबर है। अब कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला के प्रयासों से स्किन वार्ड का निर्माण होने जा रहा है, जो कि आने वाले 6 माह में बन कर तैयार हो जाएगा। इस वार्ड के बन जाने से कॉस्मेटिक व सामान्य सर्जरी का लाभ भी मरीज़ों को मिलेगा।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि स्किन विभाग की बिल्डिंग बहुत जर्जर हो गई है इस लिए बहुत जल्द 30 बेड़ो का शानदार अत्याधुनिक स्किन वार्ड का निर्माण होने जा रहा है। इस वार्ड के साथ ही 2 ओटी का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमे स्पेशल कॉस्मेटिक व सामान्य सर्जरी का लाभ मरीज़ों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्किन विभाग में प्रतिदिन 400 से 500 मरीज़ों की ओपीडी हो रही है जिससे विभाग पर ज्यादा लोड पड़ रहा है साथ ही मरीज़ों को भी काफी लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। इस लोड को कम करने के लिए स्किन वार्ड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 3 स्किन पीजी की सीटो को भी बढ़ाने का प्लान किया गया है, जो कि इसी साल चालू कर दिया जाएगा। स्किन वार्ड बनने पर उसमें 3 ओपीडी चलाई जाएंगी ताकि मरीज़ों को ज्यादा इंतज़ार न करना पड़े और बेहतर इलाज मिल सके।