10 फीट गहरे नाले में उतरे सफाई कर्मचारी की जहरीली गैस से मौत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पनकी में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। नाला सफाई के दौरान कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए गए थे, जिस कारण हादसा हुआ। वहीं सफाई कर्मचारी के दो साथी बाल-बाल बच गए। हादसे की जानकारी पर परिजन रोते-बिलखते हुए हैलट पहुंचे।
पनकी सुंदर नगर में 10 फीट गहरे नाले में अनिल बिना सुरक्षा उपकरणों के उतरा था, जबकि छोटेलाल और बिरजू बाहर खड़े थे। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से अनिल बेसुध हो गया। छोटेलाल और बिरजू ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उन्होंने नाले में उतर कर अनिल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। अनिल की मौत की सूचना पर पत्नी बेहोश हो गई। सफाई कर्मचारी की मौत की सूचना पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया, परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।