वीआईपी रोड में जलभराव से युवक सड़क के किनारे गड्ढे में गिरा,मौत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। वीआईपी रोड पर स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज वाली गली में 4 फीट गहरे गड्ढे में जलभराव के दौरान देर रात युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे हैलट भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक नशे का लती था। वही गड्ढे में युवक की मौत की जानकारी पर आनन-फानन में जिम्मेदारों ने गड्ढा भरवा दिया।
कोहना थानाक्षेत्र के रानी का बगीचा मोहल्ले में रहने वाला 30 वर्षीय रजत मजदूरी करता था। परिवार में दो बड़े भाई अमित और दिलीप हैं। देर रात वीआईपी रोड पर ग्वालटोली चौराहे के पास स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के पास गली में रजत शराब पी रहा था। तभी भीषण बारिश होने लगी, इस दौरान रजत वीआईपी रोड पर स्थित मजार के सामने गली में भाग कर आने लगा, जहां गड्ढे में फिसल कर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। गड्ढे में डूबा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि शराब पीने के बाद वह ग्वालटोली चौराहे के पास सामने गली में बेसुध हो गया और जलभराव में डूबकर उसकी मौत हो गई।