परिवहन विभाग ने पहली तिमाही रिपोर्ट में प्रशमन शुल्क 478 लाख के सापेक्ष 502.87 लाख हुए प्राप्त
U-मण्डल संभाग में प्रशमन शुल्क 1656 लाख के सापेक्ष 1716.87 लाख हुए प्राप्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उप्र परिवहन विभाग ने अपनी पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) की रिपोर्ट जारी कर दी है। कानपुर सम्भाग के प्रवर्तन दलों द्वारा वितीय वर्ष 2025-26 के माह जून में प्रवर्तन के समस्त अभियोगी में प्रशमन शुल्क 478 लाख के सापेक्ष रू 502.87 लाख प्राप्त किया, जो लक्ष्य का कुल 105.20 प्रतिशत है। इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जून तक मण्डल संभाग में प्रशमन शुल्क लक्ष्य रू 1656.00 लाख के सापेक्ष रू 1716.87 लाख प्राप्त किया, जो लक्ष्य का कुल 103.68 प्रतिशत है। प्रवर्तन दलों के अथक प्रयास से राजस्वहित में कानपुर सम्भाग पूरे प्रदेश में मासिक एवं क्रमिक दोनों में ही प्रथम स्थान रहा। वितीय वर्ष 2025-26 की उक्त अवधि की उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि कानपुर सम्भाग लक्ष्य प्राप्त करने व विभागीय प्रदर्शन में सबसेे आगे रहा है। इस बावत आरटीओ प्रवतर्न राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीसय वर्ष का लक्ष्य शासन की सफलता ही नहीं, बल्कि जन-प्रेरित व्यवहारिक बदलाव को भी दर्शाती हैं।