त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में हुई समीक्षा बैठक
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम कराए जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने के स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट की कार्यवाही, बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षक को उनके कार्य क्षे़त्र का आवंटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण उपर्युक्त दोनों कार्यवाही अलग-अलग तथा समानान्तर दिनांक 18 जुलाई 2025 से 13 अगस्त 2025 तक चलाई जायेगी।
बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि (01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करने का कार्य 14 अगस्त 2025 से 29 सितम्बर 2025 तक किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने अवधि 14 अगस्त 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक कर सकते हैं। ऑनलालइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जांच का कार्य दिनांक 23 सितम्बर 2025 से 29 सितम्बर 2025 तक किया जायेगा।
निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा का कार्य दिनांक 30 सितम्बर 2025 से 06 अक्टूबर 2025 तक किया जायेगा। ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करने का कार्य दिनांक 07 अक्टूबर 2025 से 24 नवम्बर 2025 तक किया जायेगा। निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियों आदि कराने का कार्य दिनांक 25 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक किया जायेगा। अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन 05 दिसम्बर 2025 को किया जायेगा। आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण का कार्य दिनांक 06 दिसम्बर 2025 से 12 दिसम्बर तक किया जायेगा।
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार करने कार्य दिनांक 06 दिसम्बर 2025 से 12 दिसम्बर 2025 तक स्वीकार किये जाएगें। दावे और आपत्तियों का निस्तारण का कार्य दिनांक 13 दिसम्बर 2025 से 19 दिसम्बर 2025 तक किया जायेगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाडुलिपियॉ तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने का कार्य 20 दिसम्बर 2025 से 23 दिसम्बर 2025 तक किया जायेगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटीकरण की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्यवाही दिनांक 24 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक की जाएगी।
बैठक में पूरक सूचियों की कम्प्यूटीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियॉ कराने आदि का कार्य 09 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक किया जायेगा एवं निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2026 को किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त कार्यवाहियॉ एवं कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।