सीएम डैशबोर्ड (विकास कार्यों) की हुई समीक्षा बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।बैठक में माह जून,25 में खराब प्रगति वाले श्रेणी डी, सी एवं बी लाने वाले के विभागीय अधिकारियों को श्रेणी A में आने तथा 10 अंक अर्जित करने के निर्देश दिए गए ।
डी श्रेणी में शामिल विभाग:
• जिला पंचायतीराज विभाग (डीपीआरओ)
• उपायुक्त उद्योग
• समाज कल्याण विभाग
सी श्रेणी में शामिल विभाग:
• ग्राम विकास विभाग
• बेसिक शिक्षा विभाग
• लोक निर्माण विभाग
• उपायुक्त उद्योग
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि 25 जुलाई तक विभागीय रैंकिंग में सुधार अनिवार्य रूप से करते हुए इसकी पुन: समीक्षा बैठक आयोजित की जाए साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक(डी.आर. डी. ए.) एवं उपायुक्त स्वत: रोजगार को निर्देशित किया गया कि विभागीय योजनाओं की प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खंड विकास अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए समीक्षा बैठक आयोजित की जाए एवं प्रगति से अवगत कराया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय पारिवारिक योजना में गत माह ग्रेड डी प्राप्त हुआ था, इसकी पूर्ति समय रहते कर ली जाए एवं समाज कल्याण की समस्त योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त होनी चाहिए।
उन्होंने ने डीसी एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) में छूटे हुए लाभार्थियों के खाते बैंक से लिंक कराने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि बैंक लिंकेज कार्य में लापरवाही पाई गई तो उत्तरदायित्व तय कर कार्रवाई की जाएगी। बैंक लिंकेज कार्य हेतु साप्ताहिक मेलों का आयोजन कर छूटे लाभार्थियों के खाते लिंक कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। फैमिली आई डी योजना में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं प्रगति लाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रकार के पेंशनर्स के अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा एवं उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में नई सड़कों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करे। औरबैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री ईशा शर्मा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।