सुपर फास्ट डाक कांवड़ हरिद्वार से शिव मंदिर ग्राम फुलैइया
*ग्राम फुलैइया में शिव भोले पर किया जलाभिषेक
जिला संवाददाता पीलीभीत बुद्ध सेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलैइया से भोले गए सुपर फास्ट डाक कांवड़ लेकर आए हरिद्वार से शिव मंदिर ग्राम फुलैइया में शिव भोले पर किया जलाभिषेक सभी भोलों ने 23/07/2025को करीब 9.बजकर 15 मिनट पर किया शिव मंदिर फुलैइया में और सभी भोलों शिव भोले के जयकारे भी लगाए सावन माह श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा जल लेकर फुलैईया में भगवान शिव भोलेनाथ को पवित्र गंगा जल अर्पित करते हुए श्रद्धालुओ ने व गांव के बुजुर्ग माताएं बहनें नौजवान और नन्हे मुन्ने बच्चो में खुशी का माहोल झूम उठा और शाम को श्रद्धालुओ व सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।