राज्यपाल ने दिया शिक्षा पर जोर,आंगनबाड़ियों को बांटी किट
-कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंची थीं यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।आज के बदलते समय में महिलाओं को अत्यधिक सशक्त होने की जरूरत है,इसके अलावा आज के समय में शिक्षा की महती आवश्यकता है,यह कहना था यूपी में 6 साल का कार्यकाल पूरा करने का गौरव हांसिल करने वाली यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का।बुधवार को सुबह 10 बजे कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बीजेपी के मंत्री,विधायक,सहित जिले की सरकारी मशीनरी के अधिकारियों द्वारा बुके सहित उपहार भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलन और उसके बाद स्वागत सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में राज्यपाल ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण,विधायक कैलाश राजपूत,जिले के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य,बीजेपी जिलाध्यक्ष
वीर सिंह भदौरिया,रमेश चंद्र यादव सहित अंत प्रमुख लोगों की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज परिसर में मौल श्री का पौधा भी लगाया।इस दौरान प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने को लेकर पौधारोपण करके पर्यावरण के प्रति भी हर किसी को संदेश दिया।आडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यकमों की श्रृंखला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों संसाधन किटों का वितरण करके राज्यपाल ने सम्मानित किया। टीवी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी किटों का वितरण किया गया। स्वयं सहायता समूह से संबंधित विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं को 11 करोड़ की डेमू चेको का वितरण किया गया।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी बिकास के अंतर्गत चार लाख पैंतीस हजार रुपए की चेक वितरित की गई।आयुष्मान जनकल्याण योजना के तहत पांच लाख रुपए के आयुष्मान कार्ड दिए गए।इस दौरान कन्नौज के जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने राज्यपाल को ओडीओपी की पुस्तक भेंट की।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम मेरी दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए आनंदीबेन पटेल का कहना था कि बच्चों के जन्म के बाद बच्चों की पढ़ाई ,उनकी देखभाल बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों के परिजन अगर ध्यान दें तो आज के समय में बच्चे सही शिक्षा के मार्गदर्शन से एक बेहतर मुकाम पा सकते हैं।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से इसी परिपेक्ष्य में किटो का वितरण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान राज्यपाल ने अपनेअलग अलग विचार भी रखे।मंत्री असीम अरुण,विधायक कैलाश राजपूत आदि ने अपने विचार रखे।कार्यकम में राज्यपाल के आगमन पर आभार जताया।दो घंटे तक जारी रहे कार्यक्रम के दौरान चाक चौबंद और अनुशासनमय माहौल नजर आया।जिले के एसपी विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद नजर आया।प्रदेश की राज्यपाल की एक झलक पाने को आसपास के लोग भी जगह जगह खड़े हुए नजर आए।अपने कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।