महामंत्री पद के दावेदार का सरल व्यवहार, वकीलों भा गया जीत का दिया आर्शीर्वाद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | दि लॉयर्स एसोसिएशन, कानपुर के वार्षिक चुनाव में आज उस समय विशेष उत्साह देखने को मिला, जब महामंत्री पद के उम्मीदवार एडवोकेट नवनीत कुमार पांडेय ने भारी संख्या में वकील समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। कानपुर मंधना स्थित अपने आवास से एडवोकेट नवनीत ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के भव्य काफिले के साथ एक विशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर पहुंचा, जहां नवनीत पांडेय ने अपने समर्थकों संग भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया।इसके पश्चात जुलूस कचहरी परिसर में प्रवेश कर गया, जहां उन्होंने नामांकन की औपचारिकताएं पूरी कीं। इस दौरान पूरा परिसर नारों से गूंजता रहा "नवनीत पाण्डेय.. जिंदाबाद!""नवनीत तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं!"
नामांकन के बाद नवनीत कुमार पांडेय ने सभी सीनियर वकीलों के चरण स्पर्श व जूनियर्स वकीलों का अभिवादन कर आशीर्वाद लिया।