वीएसएम कमांडर का जीआईएल मुख्यालय व ओपीएफ का धौरा
U-जीआईएल उत्पादों के लिए क उत्पाद बेहद प्रासंगिक है
U-जीआईएल की पूरी टीम गुणवत्ता एवं समयबद्ध आपूर्ति के लिए कटिबद्ध:सीएमडी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड मुख्यालय तथा आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में बिग्रेडियर नवीन कुमार जीएसएम 50 (I) पारा बिम्रेड ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीआईएल, पैराशूट उद्योग में बदलाव लाने तथा अगली पीढी के लिए अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे सशस्त्र बलों को परिचालन में उत्कृष्टता हासिल होगी।
ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड मुख्यालय में बिग्रेडियर नवीन कुमार वीएसएम 50 (I) पारा बिम्रेड के आगमन पर जीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम.सी. बालासुब्रमणियम ने भावपूर्ण स्वागत किया गया। इस दौरान ब्रिगेडियर नवीन कुमार ने जीआईएल उत्पादों की तारीफ की और कहा कि ये उत्पाद बेहद प्रासंगिक हैं।
सीएमडी बालासुब्रमणियम ने कहा कि जीआईएल की पूरी टीम गुणवत्ता एवं समयबद्ध आपूर्ति के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान जीआईएल मुख्यालय में निदेशक वित्त एस.पी. पटनायक, संयुक्त महाप्रबंधक एस.बनर्जी, राम ज्ञान सिंह व श्रीमती प्रतीक्षा सैनी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपराह्न में ओपीएफ में महाप्रबंधक बी.एल. मीना ने उनका स्वागत किया। ब्रिगेडियल नवीन कुमार ने ओपीएफ के पी 2 (कटिंग शाप), पी 6 उत्पादनशाला तथा लैब का अवलोकन किया। तत्पश्चात् प्रदर्शनी कक्ष में निर्माणी उत्पादों को देखा और इन उत्पादों की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी ली। उनके नेतृत्व में आई टीम में कर्नल गौतम लाम्बा, ले.कर्नल जगदाले और ले.कर्नल हुकुम सिंह राठौर सम्मिलित रहे। इस दौरान अपर महाप्रबंधक विवेक गुप्ता, संयुक्त महाप्रबंधक के.के. टोप्पो एवं अनुराग यादव, उप महाप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी, कार्य प्रबंधक ओमेश सिन्हा, कार्य प्रबंधक प्रियम् सिंह, सहायक कार्य प्रबंधक प्रवीन चंद्रा, सहायक कार्य प्रबन्धक प्रशासन ब्रजेन्द्र सिंह एवं सहायक कार्य प्रबंधक अनुपमा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।