मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।आज श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन०आर०एल०एम०) के अंतर्गत सी०सी०एल० (कैश क्रेडिट लिमिट), दिव्यांग पेंशनर्स की शत-प्रतिशत एन0पी0सी0आई0 मैपिंग कराये जाने व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति संतोषजनक न होने के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप निदेशक, कृषि, जिला दिब्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जिला अग्रणी बैठक प्रबन्धक, सभी बैकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन०आर०एल०एम०) के अंतर्गत सी०सी०एल० (कैश क्रेडिट लिमिट) इंडिकेटर एवं दिव्यांग पेंशनर्स की आधार सीडिंग/एन0पी0सी0आई0 मैपिंग की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा एन0आर0एल0एम0 योजनान्तर्गत 2100 के सी0सी0एल0 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सी०सी०एल० की धनराशि को दो दिवस के भीतर सभी पात्र समूहों के खातों में हस्तानांतरण किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान बड़ौदा यूपी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक में सबसे अधिक लंबित प्रकरण पाए गए, जिनके त्वरित निस्तारण हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जिस बैंक द्वारा सबसे उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा, उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देशित किया गया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक का चयन कर उन्हें सम्मानित कराना सुनिश्चित करें। सी0सी0एल0 की प्रगति आगामी माह प्रदर्शित होती है, ऐसी स्थिति में सभी बैंक समन्वयकों से अपेक्षा की गयी कि वह अभी माह में दो दिवस अवशेष है इन दो दिवसों में अधिक से अधिक समूहों को लोन निर्गत कर दें ताकि प्रगति में अपेक्षित सुधार हो सके।
जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांग पेंशनर्स के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद के 1344 दिव्यांग पेंशनर्स की एन0पी0सी0आई0 मैपिंग न होने के कारण वर्तमान समय में विभाग द्वारा पेंशन प्रेषित नहीं हो पा रही है। समस्त दिव्यंाग पेंशनरों की सूची बैंकवार समस्त सम्बन्धित 19 बैंकों को भेजी जा चुकी है। सबसे ज्यादा एन0पी0सी0आई0 मैपिंग के लंबित मामले वाले बैंको में एस0बी0आई0-377, बैंक ऑफ बड़ौदा 255, इंडियन बैंक 148, पंजाब नेशनल बैंक 146, सेन्ट्रल बैंक-101 सम्मिलित है। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा समस्त बैंक के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 दिवस के अंदर समस्त दिव्यांग पेंशनर्स के एन0पी0सी0आई0 मैपिंग कराना सुनिश्चित करे, ताकि उक्त दिव्यांग पेंशनर्स की पेंशन विभाग द्वारा तत्काल निर्गत करायी जा सके।
उप निदेशक, कृषि, द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, खराब प्रगति के सम्बन्ध में सभी बैंक समन्वयकों से अपेक्षा की गयी कि बैंक शाखाओं में किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर कृषक है उनकी फसल का बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाए तथा सभी इच्छुक कृषकों का भी बीमा कराया जाए ताकि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अधिक कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित कराया जा सके।