ज्योतिष अजय जौहरी को "गोल्डन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | केशव नगर निवासी अजय जौहरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर की पवित्र धरा पर आयोजित ज्योतिष महाकुंभ में गोल्डन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।यह भव्य सम्मेलन रघुनाथ धाम आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें देश भर से सैकड़ों ज्योतिष विद्वानों, भागवत आचार्यों, पुजारियों और संत महात्माओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में लाल किताब विशेषज्ञ जी.डी. वशिष्ठ, अनिल वत्स,अजय भांभी (गोरखपुर), धनेश त्रिपाठी, डॉ. मोनिका आर.करल,पं. मुकेश शर्मा (जोधपुर) और पं. चंद्रशेखर जोशी सहित कई प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य शामिल रहे। कार्यक्रम का सशक्त संचालन हीरेन शुक्ला ने किया। इस सम्मेलन का आयोजन रघुनाथ धाम पचार जयपुर ट्रस्ट के संस्थापक परमपूज्य 1008 सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ।यह सम्मान अजय जौहरी द्वारा ज्योतिष, वास्तु एवं प्रश्न शास्त्र के क्षेत्र में किए गए लंबे समय के समर्पण एवं योगदान को मान्यता देता है।
|