केएमसी में शुरू हुआ रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अगर आप अपने घुटने का ट्रांसप्लांट करने के लिए शहर से मेट्रो सिटी जाने के लिए सोच रहे हैं तो अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि कानपुर मेडिकल सेंटर में रोबोटिक मशीन द्वारा घुटने का प्रत्यारोपण शुरू हो गया है। शहर की एकमात्र नर्सिंग होम में या सुविधा शुरू होने से मरीज को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यह जानकारी अस्पताल के डॉक्टर डॉक्टर सौरभ चावला एवं डॉक्टर गौरव चावला ने दी। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से मरीज को दर्द के साथ-साथ दवा का भी कम सेवन करना पड़ेगा और मरीज जल्द स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या शुरू कर देगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस विधि से ऑपरेशन करने में लगभग एक प्रत्यारोपण के लिए करीब ₹300000 का खर्च आता है जबकि अगर इस ऑपरेशन को मेट्रो सिटी के निजी अस्पतालों में कराया जाएगा तो यह खर्च और अधिक होगा। उन्होंने बताया कि आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो पुरुष के अपेक्षा महिलाओं में घुटनों की समस्या ज्यादा है।
|