मेगा हेल्थ कैंप से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पारस हेल्थ ने बिठूर रोड, कोठारी चौहरा के पास अपनी फैसिलिटी में एक बड़ा फ्री मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ कैंप आयोजित किया। यह कैंप बहुत सफल रहा। इसमें सैकड़ों लोग पहुंचे और जरूरी हेल्थ सेवाओं का फायदा उठाया। इनमें से कई सेवाएं फ्री या बहुत कम दामों पर दी गईं।यह कैंप कानपुर के लोगों में शुरुआती जांच और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। इसका मुख्य आकर्षण मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव रहा। इसमें लोगों ने बड़ी उत्सुकता से हिस्सा लिया। इस पहल ने न सिर्फ एक जरूरी हेल्थ जरूरत को पूरा किया बल्कि नियमित स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में भी जागरूकता फैलाई।कैंप में कई स्पेशिलिटी जैसे कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, आंखों का इलाज, पीडियाट्रिक्स, ऑन्कोलॉजी, गायनाकोलॉजी, डेंटिस्ट्री और फिजियोथेरेपी में मुफ्त कंसल्टेशन दिया गया। इन सेवाओं की व्यापक सुविधा से हर उम्र के लोगों को एक ही जगह पर एक्सपर्ट मेडिकल सलाह मिल सकी।
पारस हेल्थ कानपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर वेंकटेश्वरलु मरपाका ने कहा,“पारस हेल्थ कानपुर में हमारा मकसद लोगों और क्वालिटी हेल्थकेयर के बीच की दूरी को कम करना है। ऐसे हेल्थ कैंप्स के जरिए हम इलाज को हॉस्पिटल की दीवारों से बाहर निकालकर सीधे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। कानपुर के लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी और उनका विश्वास हमें प्रेरित करता है। हम इस सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे ताकि लोग ज्यादा स्वस्थ और जागरूक बन सकें।”कैंप में फ्री बेसिक टेस्ट जैसे कोलेस्ट्रॉल चेक, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ब्लड शुगर टेस्ट और ईसीजी की सुविधा दी गई। मरीजों को लैब टेस्ट और रेडियोलॉजी जांच जैसे विटामिन D, विटामिन B12, HbA1c, थायरॉइड प्रोफाइल, लीवर फंक्शन टेस्ट , अल्ट्रासाउंड और ऑडियोमेट्री टेस्ट पर 65% तक की छूट मिली। इसके अलावा फार्मेसी सेवाओं पर 10% डिस्काउंट ने मरीजों की चल रही इलाज की जरूरतों को और आसान बनाया। कैंप की सफलता डॉक्टरों, नर्सों, टेक्नीशियनों, सपोर्ट स्टाफ और वॉलंटियर्स की समर्पित मेहनत से संभव हुई। सभी ने मिलकर हर व्यक्ति को पर्सनालाइज्ड देखभाल दीइस मेगा हेल्थ कैंप ने न सिर्फ प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को लेकर बढ़ती जागरूकता को दिखाया, बल्कि पारस हेल्थ की छवि को क्षेत्र में एक भरोसेमंद हेल्थकेयर पार्टनर के रूप में और मजबूत किया।