सीएमओ ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का लिया हाल-चाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद सीएमओ हरिदत्त नेमी का सीएचसी घाटमपुर पर औचक निरीक्षण तहसील समाधान दिवस के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिदत्त नेमी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर का औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपस्थिति रजिस्टर व दस्तावेजों की जांच 2.कमियां मिलने पर कर्मचारियों को दी सख्त हिदायत 3.डॉक्टरों की कमी को लेकर जताई गंभीर चिंता 4.अवैध अस्पतालों पर जल्द चलाया जाएगा स्वास्थ्य विभाग का अभियान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने के लिए सीएमओ ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
|