करंट लगने से शिक्षक की मौत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। रेउना थाना क्षेत्र के गढ़ोलामऊ गांव में एक शिक्षक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जगराम यादव के रूप में हुई है, जो 37 वर्ष के थे और गांव के एक प्राइवेट विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते थे।
घटना शुक्रवार रात की है। जगराम अपने घर में बिजली का बोर्ड ठीक कर रहे थे और होल्डर में बल्ब लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज करंट लग गया। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। हल्का इंचार्ज सीटू सिंह के अनुसार, पंचायत नामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।