शुभम के परिजन बोले- पाकिस्तान के साथ मैच खेलना दुर्भाग्यपूर्ण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इसे बलिदान का अपमान बताया है। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों ने भारत-पाकिस्तान
के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर विरोध जताया है। शुक्रवार को परिजनों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना हमले में जान गंवाने वालों का अपमान है। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा यह मैच देश विरोधी है।
हमारे पति के बलिदान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ ही महीनों में भुला दिया। पिता संजय द्विवेदी ने कहा जिस देश के आतंकियों ने हमारे बेटे को धर्म पूछकर गोली मारी उसी के साथ क्रिकेट खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है। चाचा मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करें।