प्रवर्तन जोन-2 में बड़े स्तर पर शमन की कार्रवाई जारी
U-वीसी के निर्देश पर अवैध निर्माणों का किया रहा शमन, होगी राजस्व में बढ़ोतरी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। केडीए के प्रवर्तन जोन-2 में शमन की प्रक्रिया बड़े स्तर पर चल रही है। पिछले एक माह में कुल 15 मामलों में शमन की कार्यवाही प्रारंभ की गई है, जिनमें से 3 प्रकरणों में शमन स्वीकृत भी हो चुका है। ज्यादातर सील किए गए परिसरों पर तेजी से शमन की कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी जोनल अधिकारी संदीप मोदनवाल ने बताया कि 24 मीटर रोड पर मिश्रित भू-उपयोग से जुड़े मामले भी बड़ी संख्या में सामने आए हैं। इनमें से 4 प्रकरणों में धारा 13 के अंतर्गत कार्रवाई कराई जा चुकी है। आपत्ति और सुझाव प्राप्त होने के बाद इन्हें भी शमन के दायरे में लाया जाएगा। प्राधिकरण आवासीय परिसरों में चल रही वाणिज्यिक गतिविधियों और नर्सिंग होम की अनुमति भी शमन के तहत दिला रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कई ऐसे परिसरों को नोटिस जारी किए गए, जिसके बाद लोगों ने रुचि दिखाते हुए शमन की प्रक्रिया पूरी कराई। केडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। जोनल प्रभारी लगातार सक्रिय रहते हुए शमन की कार्यवाही करवा रहे हैं। इससे जहां अवैध निर्माण और उपयोग पर रोक लगेगी, वहीं प्राधिकरण को बड़े पैमाने पर राजस्व की प्राप्ति भी होगी।