रोडवेज बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत, चालक समेत चार सवारियां घायल, हाईवे पर लगा जाम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही रोड़वेज बस को टक्कर मार दी। इससे बस चालक समेत चार सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीन गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाईवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान करीब एक घंटे यातायात ठहरा रहा।
राठ डिपो की बस कानपुर की ओर से राठ जा रही थी। जैसे ही बस धरमपुर बंबा के पास पहुंची तभी डंपर ने टक्कर मार दी। भिड़ंत होने पर बैठी 45 सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस चालक पनवाड़ी महोबा निवासी शकील समेत बस में सवार महोबा के कुलपाड़ा निवासी कंडक्टर रामपाल सिंह, राठ के गायत्री नगर निवासी हरदेवी (33) पत्नी डॉ मनोज कुमार, मनोज कुमार (41), महोबा के पनवाड़ी निवासी सुरेंद्र राजपूत (37) घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचआई की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार तीन गंभीर घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाईवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक कानपुर सागर हाइवे में यातायात ठहरा रहा।