चर्चित अधिवक्ता मामले में इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पूछताछ शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन महाकाल के तहत डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व साउथ जोन के जेल में बंद चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के मददगार इंस्पेक्टर को ग्वालटोली थाना पुलिस ने 300 करोड़ की कीमत वाली सिविल लाइंस की वक्फ संपत्ति कब्जाने के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को गिरफ्तार कर जल्द ही सलाखों में भेजा जाएगा उक्त प्रकरण में सभाजीत मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने आरोपियों का जमीन कब्जाने में मुख्य सहयोग किया गया था जिसमे पुलिस ने सभाजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।सिविल लाइंस स्थित आगमन लॉन वाली वक्फ की 300 करोड़ की संपत्ति कब्जाने के मामले में पीड़ित मोइनुद्दीन आसिफ जाह की शिकायत पर अखिलेश दुबे, उसके भाई सर्वेश दुबे, भतीजी सौम्या, जयप्रकाश, शिवांग, राजकुमार शुक्ला और इंस्पेक्टर सभाजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले की जांच की गई तो सामने आया कि करीब 300 करोड़ रुपए की संपत्ति को अखिलेश दुबे और परिवार के साथ ही गिरोह के लोगों ने कब्जा कर लिया है। जमीन कब्जाने में इंस्पेक्टर ने अहम भूमिका निभाई थी। इंस्पेक्टर के खिलाफ तमाम साक्ष्य मिलने के बाद उसे अरेस्ट किया गया है।
|