फॉग्सी की कॉन्फ्रेंस का पूर्व राष्ट्रपति ने किया शुभारंभ, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर होगा विचार-विमर्श
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी और फॉग्सी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस दौरान उनके साथ डॉ. मीरा अग्निहोत्री, मंत्री असीम अरुण, डॉ. सुनीता तेंदुलकर, डॉ. अवध दुबे, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. कल्पना दीक्षित, डॉ. विनय पाठक और डॉ. किरण पांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कॉन्फ्रेंस में एनेमिया मुक्त भारत, कैंसर मुक्त भारत, पोषण युक्त भारत और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। विशेष सत्रों में महिलाओं में एनीमिया के बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव और बांझपन जैसे विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श होगा। स्प्रिचुअल ऑब्सटेट्रिक वर्कशॉप में "आओ बनें संस्कारवान पीढ़ी" थीम के साथ किशोरियों को आध्यात्म से जोड़ने और उसके सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की जाएगी। बता दें, कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलिकॉप्टर शनिवार को पुलिस लाइन में उतरा। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने गार्ड ऑफ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।