प्रतिभावान प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा त्रिपाठी गेस्ट हाउस पनकी में शहर का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय तथा प्रादेशिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में रोशन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं उन प्रशिक्षकों का सम्मान हुआ। जिन प्रशिक्षको ने अपना पूरा जीवन खेल को समर्पित कर दिया। खेल प्रतिभाओं को निखारने में दिन-रात मेहनत की ऐसे 70 होनहार खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान संगठन के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं. भूधर नारायण मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि शिवम त्रिपाठी, बृजेश दुबे, गुरदीप सिंह तथा चिरंजीत सिंह के द्वारा खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र पुष्पमाला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के आयोजन में मुख्य रूप से कानपुर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज शर्मा, सचिव विनय अवस्थी, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, शिव यादव, अंजली शर्मा, रक्षा चतुर्वेदी, अमर सिंह, यशवंत श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मुकेश साहू आदि के साथ भारी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे l