लाखों से लेकर करोड़ों की टप्पेबाजी करने वाले फर्जी जज और उसकी पत्नी को धरदबोचा ।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट अखिल कुमार के निर्देशन में सेंट्रल जोन डीसीपी श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में सहयोगी सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने फर्जी जज बनकर लाखो से लेकर करोड़ो की टप्पेबाज़ी करने वाले फर्जी जज आयुष्मान शंकर और उसकी पत्नी को धर दबोचा सेंट्रल जोन के सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने फर्जी जज बनकर लाखो की धोखाधड़ी टप्पेबाजी की हुई 42 लाख कुछ हजार की नगदी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली अहम सफलता फर्जी जज आयुष्मान शंकर का असली नाम विष्णु कुमार गुप्ता एवं उसकी जो की नाम बदल कर फर्जी जज बनकर महिला से लाखो से लेकर करोड़ो की टप्पेबाजी में लखनऊ से पूर्व में जा चुके है जेल फर्जी जज बनकर धोकाधड़ी करने वाले शातिर ने लखनऊ केजीएमयू में तैनात महिला नर्सिंग ऑफिसर को बरगलाकर कानपुर बुलाकर बड़े पैमाने में लोन दिलाने के लालच देकर एवं रेव थ्री माल में पिक्चर दिखाने के बाद 59.50 की टप्पेबाजी कर हुए थे फ़रार फिर क्या कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन की सर्विलांस एवं स्वाट टीम फर्जी जज और उसकी पत्नी को धर दबोचा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से सेंट्रल जोन डीसीपी श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व उप निरीक्षक पवन कुमार,लवकुश मिश्रा,धर्मेंद्र तिवारी,नवीन कुमार ,राहुल अग्रहरि की अहम भूमिका रही |
|