शातिर डिजिटल ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया राजफाश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट के साउथ जोन डीसीपी,एडीसीपी के दिशा निर्देशन में बर्रा थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहयोगी थाना/चौकी ने सर्विलांस टीम की मदद से साइबर ठगों की एक गैंग के 9 सदस्यों को धर पकड़ कर किया गिरफ्तार.ऑनलाइन गेमिंग एप्प की आड़ में ठगी का पैसा ठिकाने लगाती थी गैंग कानपुर,दिल्ली,नोयडा,हरियाणा,दुबई जैसे कई राज्यों एवं देश विदेशों में हजारों लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर पीएम योजना के बैंक खाते खुलवाते थे। भोले भाले लोगों के बैंक खाते को ऑपरेट कर ठगी का पैसा होटल,हुक्काबार,ओयो ,दूसरे के नाम पर कार वाहन को खरीद कर आइयासी जैसे में रकम को इन्वेस्ट कर ठिकाने लगाती थी गैंग .गैंग भोले भाले लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर पैसों की ठगी करने की सूचना पर कानपुर की बर्रा थाना पुलिस ने गैंग के 9 सदस्यों को अरेस्ट कर जेल भेजा। शातिर गैंग के पास से 22 मोबाइल,321220 रुपये नकदी,7 एटीएम,1 कार और 3 बाइक बरामद।गैंग से बरामद मोबाइलों में मिले करीब 52 लाख रुपयों को फ्रीज़ कराने की कार्रवाई जारी। शातिर डिजिटल ठगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ,उप निरीक्षक दीपक गिरी चौकी प्रभारी बर्रा,उप निरीक्षक संजय सिंह ,उप निरीक्षक कमलदीप सिंह चौकी प्रभारी जनता नगर, उप निरीक्षक संदीप यादव ,उप निरीक्षक अमित पचौरी की रही अहम भूमिका!डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पूरे मामले का राजफाश किया।
|