यूपीयूएमएस में खर्राटे व स्लीप एपनिआ तथा राइनोलॉजी-एंटीरियर स्कल बेस क्लीनिक का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में सोमवार को कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने खर्राटे व स्लीप एपनिआ क्लीनिक तथा राइनोलॉजी एवं एंटीरियर स्कल बेस क्लीनिक का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि “हर खर्राटे की जांच जरूरी है, क्योंकि नींद सीधे सेहत से जुड़ी होती है।”
ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यह ओपीडी प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक कक्ष संख्या 3 में संचालित होगी। यहां विशेषज्ञ चिकित्सक न केवल विस्तृत जांच करेंगे बल्कि आधुनिक उपचार व आवश्यकता पड़ने पर शल्य चिकित्सा की भी सुविधा देंगे।
स्पेशल क्लिनिक नोडल अधिकारी डॉ. रितु गुप्ता ने कहा कि ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिआ, खर्राटे का गंभीर रूप है, जो नींद व शरीर पर प्रतिकूल असर डालता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि नींद में खर्राटे की समस्या है तो अवश्य जांच कराएं।
उन्होंने यह भी बताया कि राइनोलॉजी और एंटीरियर स्कल बेस क्लीनिक में नाक बंद रहना, एलर्जी, बार-बार छींक आना, नकसीर, क्रॉनिक राइनोसाइनुसाइटिस, सुनने की कमी, कान में शोर, गले की गाँठ या ट्यूमर जैसी समस्याओं का उपचार किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत, संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार, ओपीडी नोडल अधिकारी प्रो. डॉ. गणेश वर्मा सहित ईएनटी विभाग के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।