कार्यालय में तहसीलदार सदर से मारपीट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। तहसीलदार सदर (न्यायिक) की कोर्ट में दाखिल खारिज मामले में पैरवी करने पहुंचे एक युवक को फोन पर बात करने से मना करना तहसीलदार न्यायिक कैलाश नाथ यादव को महंगा पड़ गया। युवक ने न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि मारपीट भी की।
वहीं, कोर्ट में रखी चार वाद पत्रावलियों को फाड़ दिया। युवक ने तहसीलदार न्यायिक को जान से मारने की धमकी भी दी। तहसीलदार न्यायिक (सदर) कैलाश यादव ने बताया कि इस मामले में एसडीएम सदर को जानकारी देने के साथ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। कानपुर तहसील परिसर स्थित तहसीलदार सदर (न्यायिक) की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। दोपहर 120 बजे लालजी बनाम रामचंद्र मामले की सुनवाई चल रही थी। तहसीलदार सदर न्यायिक ने बताया कि इसी बीच लालजी के साथ पैरोकारी करने आए दबौली निवासी विजय शंकर मिश्रा कोर्ट के सामने ही तेज आवाज में मोबाइल पर बात करने लगे। कोर्ट की सुनवाई में बाधा होने पर उन्हें बाहर जाकर बात करने के लिए कहा तो वह गालीगलौज कर मारपीट पर आमादा हो गया। मोबाइल छीन लिया। साथ ही, धारा 67 की 4 वाद पत्रावलियों को फोड़ दिया और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।