ई खसरा पडताल के लिए प्राइवेट सर्वेयरो की जरूरत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कृषि भवन से एक विज्ञाप्ति जारी की गई जिसमें कानुपर नगर के समस्त किसान एवं नागरिको के लिए सरकार द्वारा प्राइवेट सर्वेयर के रूप में लोगो को अमांत्रित किया जा रहा है। जो भी इच्छुक लोग हो वह अपना पंजीकरण तहसील में दर्ज करवा सकते है।
उप कृषि निदेशक डॉ आर.0एस.वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा ई-खसरा की पडताल के लिए लोगो को आमंत्रित किया गया है। इसमें कार्य करने के इच्छुक के पास एन्ड्राइड मोबाइल फोन होना अनिवार्य है। ऐसे इच्छुक अभियार्थी अपनी नजदीकी तहसील या फिर कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। सर्वे के लिए गाटा/ खसरा का आवंटन कराकर ई -खसरा पडताल कार्य कर सकते है। प्रत्यके गाटा किा सर्वे करने एवं डिजीटल क्रॉप सर्वे यूपी एप्प पर फोटो अपपलोड करने पर प्रति गाडा 5 रूपये की दर से एवं दो फसल होने पर 10 रूपये के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।