केडीए के सरकारी जमीन पर कब्जों पर की बड़ी कार्रवाई
U-जोन 4 में करीब 12 करोड़ की कब्जामुक्त कराई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शहर में बढ़ते अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) का शिकंजा कसता जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर रत्तूपुरवा में जोन-4 प्रवर्तन दस्ता प्रभारी प्रवीण शर्मा की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराई।
भूखंड संख्या 326 और 327 पर अवैध कब्जा कर लोग निर्माण कर रहे थे। जब केडीए टीम ने कागज़ मांगे तो कोई वैध दस्तावेज़ नहीं दिखा पाए। विरोध करने पर पुलिस फोर्स ने मौके से लोगों को खदेड़ा और बैंकहो लोडर से निर्माण गिरा दिए। इसके अलावा क्षेत्र के दो और भूखंडों पर कब्जे की पुष्टि होने पर नोटिस जारी कर दिया गया है। अगले हफ्ते इन जगहों पर भी कार्रवाई की जाएगी। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्थ्यांयाल ने साफ
निर्देश दिए हैं कि सील की गई इमारतों में अगर दोबारा काम मिलता है तो तुरंत मुकदमा दर्ज हो। नक्शे के विपरीत निर्माण और अतिरिक्त छत डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। पुरानी योजनाओं का सर्वे कर अवैध कब्जों की पहचान कर उन्हें खत्म किया जाए। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता अमरनाथ यादव सहित स्थानिक पुलिस और केडीए के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।