अवैध वसूली की शिकायत पर व्यापारियों ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। हाउस टैक्स और सीवर टैक्स के नाम पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के विरोध में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष कपिल सब्बरवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार को कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उन्होंने तत्काल अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न बाजारों में कैंप लगाकर वसूली की जाए और व्यापारियों को वसूली के दौरान मौजूद रहने दिया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में टैक्स जमा होने के बाद भी व्यापारियों के साथ साथ अन्य शहर वासियों के यहां टैक्स वसूली की नोटिस भेजी जा रही है जिसके चलते लोगों में नगर निगम के खिलाफ खास रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हीला हवाली के चलते डबल इंजन की सरकार का जो सपना कानपुर को उद्योग का हब बनाने का है वह भी धूमिल हो रहा है क्योंकि जब व्यापारी परेशान होगा तो वह शहर से पलायन करेगा ऐसे में सरकार की छवि भी खराब होगी। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि हीला हवाली एवं लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रणजीत सिंह बिल्लू अजय सराफ परमजीत सिंह नितिन छाबड़ा सौरभ गुप्ता निक्की मनचंदा हरप्रीत सिंह सोनू बग्गा परमजीत सिंह राकेश भाटिया उमेश भाटिया अंकुश गुप्ता मोहित सेठ मुख्य रूप से मौजूद रहे।
|