तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से किसान घायल,बाइक में लगी आग
-मामला कन्नौज जिले की कोतवाली तिर्वा क्षेत्र के सुजानसराय मार्ग स्थित ईशन नदी पुल के निकट का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।अपने गांव से तिर्वा आये एक बाइक सवार किसान को पीछे से तेज रफ्तार किसी वाहन ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में जहां किसान गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उसकी बाइक में आग लग गई।बताते चलें कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी गयाप्रसाद सुबह अपने निजी कार्य से तिर्वा आए हुए थे।जैसे ही सुबह साढ़े नौ बजे के करीब किसान तिर्वा सुजानसराय मार्ग पर ईशन नदी पुल के निकट पहुंचे,तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे किसी वाहन के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद जहां वाहन चालक भाग निकलने में सफल हो गया वहीं बाइक सवार किसान टक्कर से दूर सड़क पर जा गिरा और घायल हो गया। इसी दौरान उसकी बाइक में भी आग लग गई।आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब उपरोक्त नजारा देखा तो भीड़ जुट गई।पुलिस को मामले की सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया है,जहां उसका उपचार जारी था।मौके पर पहुंचे किसान की परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।