शिक्षा निदेशक ने किया कंप्यूटर कक्ष और एवं प्रशासनिक भवन का लोकार्पण
-मामला कन्नौज जिले के इंदरगढ़ स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।विद्यालय विकास निधि के अंतर्गत नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष एवं प्रशासनिक भवन का आज शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने लोकार्पण किया।इस दौरान विधायक के अवकाश प्राप्त शिक्षकों को भी शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम जिले के इंदरगढ़ स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर में संपन्न हुआ।बताते चलें कि शनिवार की दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने अपर एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल मनोज द्विवेदी,उप शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल राजेश कुमार वर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज,विद्यालय समिति के अध्यक्ष विनीत अग्निहोत्री, के साथ कॉलेज में कंप्यूटर कक्ष और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।कॉलेज पहुंचे अतिथियों का कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकों, और स्टॉफ के लोगों के अलावा अन्य लोगों ने भी स्वागत किया। इस दौरान मौजूद विद्यायल के बच्चों द्वारा भी स्वागत किया गया।बच्चों द्वारा बंदना और अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह कन्नौजिया ने उपरोक्त अतिथियों के साथ रिटायर्ड प्रधानाचार्य हरनाथ सिंह कटियार,सूबेदार कन्नौजिया, राजेंद्र सिंह कटियार,श्री कृष्ण यादव,राधा कृष्ण कन्नौजिया, रामबाबू कन्नौजिया,सहित अवकाश प्राप्त शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शाल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा निदेशक ने कहा कि विद्यालय को जल्द ही इंटर एग्रीकल्चर और वाणिज्य वर्ग की मान्यता भी प्रदान कर दी जाएगी।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चों के अलावा विद्यालय समिति के लोग मौजूद रहे।