त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा संबंधी दिए गए निर्देश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह द्वारा थाना स्वरूपनगर व नजीराबाद के विवेचको का सेंट्रल जोन कार्यालय पर अर्दली रूम किया गया एवं आगामी त्योहारों — दीवाली, भैया दूज एवं छठ पूजा — के दृष्टिगत सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश निम्नलिखित हैं शीघ्र एवं निष्पक्ष विवेचना लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। गुणवत्तापूर्ण विवेचना भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को समाहित कर विवेचना को मजबूत बनाया जाए। अपराधी किस्म का सत्यापन आपराधिक प्रवृत्ति, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया किस्म के व्यक्तियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाए। कठोर कार्रवाई चिन्हित अपराधियों एवं भू-माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएलंबित मामलों का निस्तारण सीएम -डैशबोर्ड, आईजीआरएस और अन्यलंबित प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। त्योहारों के मद्देनज़र विशेष सतर्कता – दीवाली, भैया दूज और छठ पूजा के अवसर पर संवेदनशील स्थलों पर विशेष पुलिस व्यवस्था, फ्लैग मार्च, सीसीटीवी /ड्रोन निगरानी और भीड़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
|